रूद्रपुर। नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। उनके पास से 177 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्तों ने बताया कि वे प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद से लेकर आते हैं।
सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एएनटीएफ और पुलिस ने संयुक्त चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर और नन्हे निवासी भूतबंगला रुद्रपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 177 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ हैं। वे प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद उ0प्र0 से लाते थे और रुद्रपुर व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।