देहरादून। सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत आशीष त्रिपाठी के अपर निदेशक पद पर पदोन्नति होने पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड की जिला इकाई देहरादून के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनायंे दी। बधाई देने वालों में यूनियन के प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त, प्रदेश उपाध्यक्ष जाहिद अली, जिलाध्यक्ष मो0 शाहनजर, जिला महामन्त्री मूलचन्द शीर्षवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी, अफरोज खॉ, नवीन बधानी व अंकुर शामिल रहे।