देहरादून। जनपद चमोली के भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 26 चिकित्सकों को रोटेशन के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में अनिवार्य रूप से तैनात किया है। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक विनीता शाह द्वारा जारी किए गए हैं। इस आदेश में संबंधित नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन चिकित्सकों को 2 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ चमोली के लिए कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।