देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किला नई दिल्ली पर नए भाव-विभोर कर देने वाले साउंड एंड लाइट शो दृजय हिन्द का उद्घाटन किया। इस शो को लाल किले के मौन्यूमेंट मित्र डालमिया भारत ने सभ्यता फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया है। राष्ट्र निर्माण और भारत की अतुलनीय सांस्कृतिक धरोहरों के लिए डालमिया भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पुनीत डालमिया, प्रबंध निदेशक, डालमिया भारत ने कहा “हम जय हिन्द-लाल किला साउंड एंड लाइट शो के उद्घाटन के लिए माननीय गृह मंत्री के अत्यंत आभारी हैं। जय हिन्द अब तक का पहला साउंड एंड लाइट शो है किसी धरोहर स्थल पर जहां हाईटेक मैपिंग तकनीकी के साथ कलाकार सजीव रुप से प्रस्तुति दे रहे हैं। मैं स्कूलों व कालेजों के छात्रों, सरकारी विभागों और दिल्ली के निवासियों के साथ पर्यटकों को इस विश्व स्तरीय प्रस्तुति को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।
लाल किले का साउंड एंड लाइट शो “जय हिन्द”17 वीं सदी से लेकर अब तक भारत के इतिहास एवं वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति है। यह भारत के इतिहास के कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को सजीव प्रस्तुति देता जिनमें सत्ता के लिए मुगलों के बीच संघर्ष, मराठों का उदय, 1957 का स्वतंत्रता संग्राम और आजाद हिन्द फौज का उदय और आईएनए पर चले मुकदमे, भारत की आजादी के संघर्ष और बीते 75 सालों में भारत की सतत प्रगति.
इस शो को अपनी आवाज में प्रस्तुति अमिताभ बच्चन ने वक्त के किरदार के साथ दी है और इसे वाक थ्रू अनुभव के साथ लालकिला के तीन खास स्थानों दृ नौबत खाना, दीवान ए आम और दीवान ए खास में मंचित किया जा रहा है। शो को 17 जनवरी 2023 से जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। टिकटों की कीमत 1500 रुपये और 500 रुपये रखी गयी है। लाल किले के साउंड एंड लाइट शो-जय हिन्द लाल किले में डालमिया भारत का यह तीसरा बड़ा प्रयोग है। इससे पहले जुलाई 2022 में डालमिया भारत ने लाल किले सेंटर की शुरुआत की थी। लाल किला सेंटर 19 वीं सदी की ब्रिटिश बैरकों में स्थापित है जो आगंतुकों को एताहिसक स्थल की गहन जानकारी देने के साथ उनकी विजिट को समृद्ध करता है।
मातृभूमि बीते 5000 सालों में भारतीय सभ्यता की यात्रा को प्रोजेक्शन मैपिंग व लेजर के जरिए लालकिले की भव्य प्राचीरों पर दर्शाती है। यह प्राचीन हड़प्पा सभ्यता और बैदिक काल से लेकर मौर्य, चोल व गुप्त वंश के राज को दर्शाती है। यह याद दिलाती है कि कैसे भारत ने आध्यत्म, दर्शन, गणित, विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उन्नति की है। यह शो भारतीयों की भावनाओं को झकझोर देगा और हमारी मातृभूमि व इसके लोगों की कभी नष्ट न होने वाली भावना के बारे में गर्व का अनुभव कराएगा।