हरिद्वार। शराब पीकर हुए विवाद के दौरान एक दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारा दोस्त फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या की यह घटना कोतवाली लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव की है। जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी गांव निवासी नरेंद्र व धर्मपाल बीती शाम गंगा पार शराब पीने गए थे। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी धर्मपाल ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से नरेंद्र के ऊपर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी के वार से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं आरोपी धर्मपाल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।