देहरादून। अधिवक्ता के घर डाक से पत्र भेजकर 15 लाख की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी रोड निवासी अधिवक्ता भुवन सिंघल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर पर डाक से एक पत्र आया। पत्र में उससे 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी गयी है। फिरौती ना देने पर उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।