देहरादून। जी एम एस रोड स्थित दून सीजीएचएस सभागार में सीजीएचएस पंचायत का आयोजन अपर निदेशक एंव प्रभारी डा.जानकी जंगपांगी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बी एस नेगी एंव महासचिव एस एस चैहान ने 55 हजार लाभार्थियों की ओर से प्रशासन के शिथिल एंव अक्षम रवैये पर रोष जताते हुए प्रमुख मुद्दों व मांगांे को उठाया जिनमें स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र 1व 2 में इन्डेट मेडिसिन की पूर्ण व विधिवत आपूर्ति बहाल करने, 55 हजार लाभार्थियों के सापेक्ष वेलनेस सेंटर्स की भारी कमी को दूर करने,सर्वे चैक स्थित केन्द्र के भूखंड पर वेलनेस सेंटर व लेबोरेटरी खोलने, हाथीबड़कला में सर्वे डिस्पेंसरी व रायपुर में ओएफडी अस्पताल को सीजीएचएस में विलय करने, हल्द्वानी, श्रीनगर व हरिद्वार में वेलनेस सेंटर खोलने,जर्जर भवनों की मरम्मत करने,सरकार द्वारा प्रदत्त आयुर्वेदिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने, स्टाफ व डाक्टरों की शार्टेज दूर करने, अस्पतालों में वार्डों की संशोधित पात्रता लागू करने एंव सभी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने आदि प्रमुख थी जिनका एक ज्ञापन भी मंत्रालय को प्रेषित किये जाने हेतु अपर निदेशक को सौंपा गया। अपर निदेशक ने मामले में प्रभावी कार्यवाही का आश्वसन दिया। पंचायत में उपस्थित पैनल अस्पतालों के अधिकारियों ने भी अपने विषय रखे एंव एडी/सीएमओ से वार्ता की। अधिकृत केमिश्ट से भी सवाल किये गये। कार्यक्रम की प्रथम पहल सफल रही। कार्यक्रम में तीनों सीएमओ डा. वचन सिंह, डा. शिवानी शर्मा, डा. स्मिता रावत सहित एसोसिएशन पदाधिकारी एन एन बलूनी, एम एस रावत, के एस बंगारी, आरडी सेमवाल, एचएस काला आदि ने भी मुद्दे उठाये।