देहरादून। भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई जनरल ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पॉलिसी वितरण का एक विशाल अभियान आरम्भ किया है। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ नामक इस पहल का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन के तहत आगामी रबी सीजन के दौरान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, और कर्नाटक में भारतीय कृषक समुदायों को मदद करना है।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, किशोर कुमार पोलुदासु ने कहा कि एसबीआई जनरल पिछले 7 वर्षों से पीएमएफबीवाय का हिस्सा है और किसानों की मदद करने के लक्ष्य के साथ इस अभियान का हिस्सा बनकर हमें खुशी हो रही है भारतीय किसानों के लिए इस अद्वितीय फसल बीमा योजना को अपनाना अनिवार्य है जिससे प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को होने वाले नुकसान से किसानों पर वित्तीय बोझ को कम किया जा सकता है एसबीआई जनरल जोखिम से व्यापक सुरक्षा के समाधानों के बारे में पर्याप्त जानकारी देते हुए किसानों को सशक्त करने का प्रयास जारी रखेगा, जो उन्हें किसी वित्तीय हानि से खुद को बचाने के लिए सुरक्षा जाल के रूप में काम कर सकता है। हम ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ जैसी पहलों के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने का सफल प्रयास जारी रखेंगे। एसबीआई जनरल में हमलोग सुलभ और किफायती उचित बीमा समाधान प्रदान करके ग्रामीण भारत के जीवन को समान रूप से समृद्ध करने में विश्वास करते हैं। इस अभियान के दौरान देश में पीएमएफबीवाई योजना में शामिल हर एक किसान तक पहुँचकर उन्हें फसल बीमा पॉलिसियों की भौतिक प्रति सौंपी जाएगी और योजना के नियमों और शर्त्तों, फायदों, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित के लिए उनके अधिकारों और दायित्वों पर शिक्षित किया जाएगा, जो प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान या क्षति की स्थिति में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।