हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवनियुक्त कार्यकारिणी का पूर्व कैबिनेट मंत्री ध्अध्यक्ष (भाजपा) व शहर विधायक मदन कौशिक ने अपने आवास पर शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। नगर विधायक मदन कौशिक ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। पत्रकारिता वह जज्बा है, जिससे समाज व देश की बड़ी सेवा होती हैं। बगैर किसी मदद और सुरक्षा के पत्रकार जो काम करते है उसकी तारीफ जितनी भी की जाए वह कम होगी।
आज जरूरत है इसी तरह के जुनून व आमादा रखने वाले इस फील्ड में आए, देश के चैथा स्तंभ को और भी सशक्त बनाएं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याएं सामने आ रही है,उन्हें जिला कार्यकारिणी के माध्यम से शासन तक मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। यूनियन से जुड़े सभी पत्रकार सदैव निष्पक्ष, निर्भय और निडर पत्रकारिता कर समाज में जागरूकता का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकार हर समस्याओं को उजागर कर उनका निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाता है। कहा कि सामाजिक मुद्दों को भी उठाते हुए जन समस्याओं के निराकरण में पत्रकार अपनी कलम से शासन प्रशासन तक जनता की आवाज पहुंचाने का काम करते हैं। पत्रकारों की समस्याओं को भी हर स्तर पर उठाते हुए निराकरण किया जाएगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री विनीत धीमान, कोषाध्यक्ष पंकज स्वनी, सद्दाम हुसैन, संजय भारती, अशोक गिरी, राकेश कुमार वर्मा, सनत शर्मा, डॉ अर्जुन नागायन, आशीष शर्मा, गौरव कुमार, नवीन कुमार भूषण आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।