रुद्रपुर। पुलिस लाईन में मामूली विवाद को लेकर महिला दरोगा के पति और बेटे एएसआई के साथ मारपीट प्रकरण को लेकर महकमे में चर्चा बना हुआ है। वहीं कोतवाली पहुंचे आईजी नीलेश आंनद भरणे ने इस मामले में जबाव देने के बजाय चुप्पी साध ली। बताया जा रहा है कि पुलिस लाईन में कांस्टेबल से लेकर एएसआई,सब इंस्पेक्ट, इंस्पेक्टर परिवार समेत रहते हैं। रविवार को पुलिस लाईन में रह रहे एएसआई का महिला दरोगा के पति से मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस लाईन में रह रहे लोगों की मानें तो विवाद इतना बढ़ा कि एएसआई के साथ महिला दरोगा के पति और उसके बेटे ने मारपीट कर दी। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। हालांकि एएसआई की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस को तहरीर नहीं दी है। चैकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। इधर कोतवाली में एक बैठक में पहुंचे। इस दौरान आईजी से इस प्रकरण में जानकारी चाही तो वह इस मामले में बोलने से बचते रहे और यह कह कर विवाद पर विराम लगा दिया कि होली का पर्व है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस लाईन में जो कुछ हुआ इसको लेकर महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।