देहरादून। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के सेंटर आफ एक्सीलेंस फार रोड सेफ्टी (सीओईआरएस) ने एसएनएस फाउंडेशन से एक अहम भागीदारी की है जिसका मकसद सड़क सुरक्षा में मानव व्यवहार के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान और विकास करना और संबंधित भागीदारों की क्षमता और सफलता बढ़ाना है। सीओईआरएस, आईआईटी मद्रास और एसएनएस फाउंडेशन के बीच 1 मार्च 2023 को इस सहयोग करार पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत निकट भविष्य में लगभग 2000 चालकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
इस सहयोग के आरंभ पर श्री. एस सारथी, ग्रुप प्रेसिडेंट, आनंद ग्रुप, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, मेसर्स एचएलएमएआईएल ने कहा, “हम सेफ्टी सिस्टम में ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता होने के नाते सड़क दुर्घटनाओं और उनमें मृत्यु की संख्या देख कर बहुत चिंतित हैं। एक संगठन के रूप में हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हैं। इसलिए सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर रोड सेफ्टी (सीओईआरएस) से इस भागीदारी पर बहुत खुश हैं। इसके तहत हम भारत में सड़क सुरक्षा के भागीदारों की क्षमता और सफलता बढ़ाने के प्रत्यक्ष प्रयास करेंगे। हमें विश्वास है कि भारतीय सड़कों की सुरक्षा बढ़ाने के इस सफर में हम लंबे समय तक अहम भूमिका निभाएंगे।’’ सिम्युलेटर आधारित करिकुलम तैयार और प्रदान कर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देना, चेन्नई और आसपास के स्कूल और कॉलेज बसों और वैन चालकों को सही तौर-तरीकों और व्यवहार का प्रशिक्षण देना ताकि वे उनके साथ सफर करने वाले अपरिपक्व उम्र के बच्चों में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की आदत डालें। सीओईआरएस इकोसिस्टम में सड़क सुरक्षा के नए विचारों को बढ़ावा देते हुए उन्हें प्रोडक्ट का रूप देना। इसके लिए हैकथॉन आयोजित कर संभावनाओं से भरपूर नए विचारों की पहचान करना और उन्हें विकसित कर प्रोटोटाइप स्टेज पर ले जाना।