देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता पर 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है, जबकि 08 पुलिस आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस व कां. अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून शामिल हैं। लाइन हाजिर किये गये पुलिसकर्मियों में कां. रजनीश, कोतवाली विकासनगर, कां. मोहन, कोतवाली विकासनगर, कां. मोनू, कोतवाली विकासनगर, कां. त्रेपन सिंह, कोतवाली विकासनगर, कां. रविन्द्र चैहान, कोतवाली विकासनगर, कां. गणेश, कोतवाली विकासनगर, कां. मुकेश पुरी, थाना सहसपुर व कां. इरशाद, थाना सेलाकुई शामिल हैं।