रुद्रपुर। चैकी रम्पुरा क्षेत्र में पुलिस ने दुकान का ताला तोड चोरी करते हुए दो चोरों को गिरफतार किया। पुलिस के मुताबिक श्रीराम चरण पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी रम्पुरा वार्ड 23 रूद्रपुर ने पुलिस को बताया कि उसकी किराना की दुकान का रविवार की रात करीब ढाई बजे ताला तोड कर दो चोर घुस गये। दुकान से गल्ले में रखी 45 हजार की नकदी के अलावा चार मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित के मुताबिक पुत्र ने दोनों को सब्जी मण्डी में पकड़ लिया और रूद्रपुर कोतवाली को सौंप दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। दोनों आरोपी रम्पुरा क्षेत्र के निवासी हैं।