देहरादून। भाजपा प्रदेश सरकार के बजट की खूबियों को सरल शब्दों में आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी जनपदों में पत्रकार वार्ता श्रृंखला आयोजित करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर होने वाली इन पत्रकार वार्ताओं को पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं प्रदेश प्रवक्ता द्वारा संबोधित किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया पत्रकार वार्ता श्रृंखला की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शनिवार को प्रदेश मुख्यालय से की जाएगी। इसी क्रम में आगे उत्तरकाशी में विनोद सुयाल, चमोली एवं रुद्रप्रयाग में मनवीर सिंह चैहान, टिहरी में कर्नल अजय कोठियाल, देहरादून ग्रामीण में मधु भट्ट, ऋषिकेश में सुनीता विद्यार्थी, हरिद्वार में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, रुड़की, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में सुरेश जोशी, कोटद्वार में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पौड़ी (श्रीनगर) में विपिन कैंथोला, बागेश्वर एवं रानीखेत में हनी पाठक, चंपावत में हेमंत द्विवेदी, हल्द्वानी (नैनीताल) में बलराज पासी, काशीपुर में प्रकाश रावत और रुद्रपुर में नवीन ठाकुर बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा करेंगे।