नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में व्यापारियों के वाहनों पर जैमर लगाने से नाराज व्यापारियों ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के विरोध में सडकों पर उतर आए जिसके बाद पुलिस ने मौके पर व्यपारियों को समझने का प्रयास किया।
बता दें कि इन दिनों नगर में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफ ा हुआ हैं जिसके चलते नगर में पार्किंग की समस्या बहुत अधिक हो गई हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को तल्लीताल क्षेत्र में नो पार्किंग जौन में खड़े वाहनों पर जैमर लगाने की कार्रवाई की जा रही है जिसमें कुछ वाहन व्यापारियों के भी शामिल थे। जिसके बाद तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह व अन्य व्यापारियों ने तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर तथा उनकी टीम का घेराव किया साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा लगातार पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर भी जैमर लगाए जा रहे हैं जिससे व्यापारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच व्यापारी व पुलिस प्रशासन के बीच गहमागहमी देखने को भी मिली जिसके बाद पुलिस में सभी को समझाते हुए कार्यवाही आगे बढ़ाई। मामले में तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के चलते पुलिस द्वारा सडकों पर वाहनों को खड़े नहीं होने दिया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के वाहनों पर भी जैमर लगा दिए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि सुबह के समय व्यापारियों को हल्द्वानी समेत अन्य शहरों से आए दुकान के सामान को उतारने के लिए वाहनों का प्रयोग करना पड़ता है लेकिन 5 से 10 किंत की देरी पर ही पुलिस द्वारा उनके वाहनों पर भी जैमर लगाने के साथ ही वाहनों पर चलाने कार्यवाही की जा रही है जिससे व्यापारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की व्यापारी व जन विरोधी निति के चलते आम जनता की आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने मांग कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों को उनके बाहर से आ रहे समान को उतारने का समय दें। कहा कि जो ग्राहक समान लेने आते है उनकी गाडियों पर भी जैमर न लगाया जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह, दिनेश कर्नाटक, जावेद हुसैन, मो. जाबिर, राजेंद्र सिंह मनराल, शम्मी कुरेशी, कनक शाह, दिनेश कुमार तथा ललित समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।