उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते मोरी में टौंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जलस्तर के और बढ़ने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के तहत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी की गई है।
ड्यूटी ऑफिसर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से बताया गया कि टौंस नदी का जलस्तर मोरी में चेतावनी रेखा के ऊपर है। इसलिए जिले में नदी के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रत्येक स्तर पर तत्परता के साथ सुरक्षा बनाने, किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करने, थाना-चैकियों सहित राजस्व कर्मियों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जलस्तर से संबंधित सूचनाएं बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई विभाग के दूरभाष नंबर 82188734431 से भी प्राप्त की जा सकती हैं।