देहरादून। नदी में पिकनिक मना रहे तीन लोग नदी में पानी आने से फंस गये। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक ध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा होने के किये गये अत्यधिक बारिश के होने के अलर्ट को दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को अपनेकृअपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आपदा की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के दिशा निर्देशन पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती रात्रि थाना रायपुर को आपदा कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर अपने साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर, चैकी प्रभारी मयूर विहार व पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर मालदेवता, सोडा सरोली क्षेत्र में मोबाइल गश्त में थे। गश्त करते हुए जैसे ही सोडा सरोली पुल पर पहुंचे तो वहां पर तीनकृचार व्यक्ति पुल पर खड़े मिले, जिनसे पूछने पर जानकारी मिली की सॉन्ग नदी में कुछ लोग नदी के बीचोकृबीच फंसे हुए हैं, जो मोबाइल की रोशनी से इशारा कर रहे हैं। सोडा सरोली पुल से काफी दूरी पर कुछ लोग नदी के बीचोकृबीच मोबाइल की रोशनी करते दिखाई दिए। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस बल को साथ लेकर उक्त स्थान के पास जाने वाले रास्ते पर एक किमी थाना मोबाइल से तथा लगभग पहाड़ी व उबड़ खाबड़ वाले रास्ते से होते हुए लगभग 1.5 किमी पैदल चलकर सॉन्ग नदी के किनारे पहुंचे, जहाँ पहुचकर देखा कि नदी के बीचो बीच तीन व्यक्ति फंसे हुए हैं तथा नदी का बहाव लगातार बाढ़ रहा है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा सामग्री की सहायता से नदी में फंसे तीनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनों व्यत्तिफयों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह शाम के समय पिकनिक बनाने नदी किनारे आए थे। अचानक नदी के दूसरी तरफ वर्षा के कारण पानी आ गया। जिसमें वह नदी के बीचों बीच फस गए और रात्रि का समय होने के कारण उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा था। उक्त स्थान पर मोबाइल के सिग्नल न आने कारण वह किसी को फोन भी नहीं कर पा रहे थे। तीनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया। पिछले वर्ष नदी में अत्यधिक वर्षा के कारण आए बहाव के कारण सॉन्ग नदी पर बने पुल का एक छोर बह गया था। तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल हाल देहरादून, आयुष बेडवाल पुत्र नेत्रसिंह बेडवाल निवासी नकरौंदा, राजन रावत पुत्र धनवीर सिंह रावत निवासी घनसाली टेहरी गढ़वाल बताया।