उत्तरकाशी। एक बुजुर्ग की पहाड़ी से फिसलकर मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग के शव को खाई से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के पास थान गांव निवासी सुदामा प्रसाद (65) की पहाड़ी में फिसलकर मौत हो गई। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। गांव के अमित डिमरी ने बताया कि वह पैदल चल रहे थे। थकान महसूस होने पर वह नगाणगांव मोटर पुल के पास बैठ रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने के साथ फिसल कर खाई में गिर गए। उनके शव को खाई से बाहर निकालकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।