रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर से 32वी मां वैष्णो दरबार यात्रा आज दुर्गा मंदिर से पूरे विधि विधान से पंडित नवीन शास्त्री और महंत राजीव ठक्कर के द्वारा पूजा अर्चना से प्रारंभ की गई। साथ ही माता रानी को चुन्नी और महावीर ध्वज को चढ़ा कर यात्रा की शुरुआत रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा एवं उनके परिवार के लोग पहले ध्वज और माता की चुन्नी को लेकर संगत सहित
पांच मंदिर रुद्रपुर के लिए मुख्य बाजार में पैदल प्रस्थान किया। पांच मंदिर पहुंचने पर पांच मंदिर सभा के अध्य्क्ष महेश बब्बर, महामंत्री ओम प्रकाश अरोरा ने स्वागत किया। विधायक शिव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मा वैष्णो देवी दरबार की यात्रा रुद्रपुर से आज प्रस्थान किया जो सभी देवियो के दर्शन कर मा ज्वाला देवी की पावन ज्योत लेकर नवरात्रि से पूर्व रुद्रपुर पहुँचेगें। बाद में बसों को रवाना किया।
यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि सभी देवियो की यात्रा 9 दिन तक चलेगी और 14 तारीख को यात्रा मां ज्वाला जी से पवित्र ज्योति लेकर रुद्रपुर नगर में पहुंचेगी। आज कार्यक्रम में राजीव ठक्कर , दुर्गा मंदिर सभा की अध्य्क्ष रेनू अरोरा ,विक्की कक्कड़ ,पवन गाबा पल्ली ,अमित दुआ, अंशु कक्कड़ ,काका नारंग, मोहित बत्रा ,किशन सुखीजा ,किशन मेहता जी, विपिन अरोरा , पंकज शर्मा ,नजीर सिंह ,रीता मेहता , एकता दुआ, ठाकुर ओम वीर सिंह ,सुनीता सिंह , गीता सुखीजा ,राजीव गम्भीर, अशोक चोपड़ा ,सन्दीप धीर, गीतिका,कपीश ,ओम,दिनेश गुप्ता, गुरशरण बब्बर ,किशन नारंग , आदि माता के भक्त मौजद रहे।