नैनीताल। आरोही एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा पांच दिवीसय कार्यक्रम शुरू हो गया है आयोजित कार्यक्रम 20वें ग्रामीण हिमालयन हाट कार्यक्रम का पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल द्वारा शुभारम्भ किया गया। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बड़ोदा के लीड मैनेजर ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए, आरोही के कार्यों की प्रशंसा की। अतिथियों का स्वागत आरोही बाल संसार(एबीएस) विद्यालय के बच्चों ने छोलिया नृत्य के साथ किया। एबीएस के बच्चों ने वन्दना से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ. यशोधर मठपाल ने उन्होंने बताया की वह तथाकथित उच्च कुल में जन्में किन्तु वह जन्म और कर्म से शिल्पकार ही हैं, उन्होंने अपनी पेंटिंग में हमेशा महिलाओं की पीड़ा, उनका दर्द, उनका परिश्रम को ज्यादातर दर्शाया है। जिसके लिए उन्हें लोग महिलाओं के प्रति लगाव रखने का इल्जाम भी देते हैं। पदमश्री डॉ. यशोधर मठपाल ने आरोही संस्था की सहराना करते हुए कहा की इस संस्था ने लगभग 130 लोगों को रोजगार दिया है, जिसमें से 90प्रतिशत कार्यकर्ता लोकल के हैं तथा 80प्रतिशत महिलाएं लोकल की हैं। वही उनके द्वारा आरोही की दो पुस्तकों का भी अनावरण किया गया। संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि इन पांच दिनों में कार्यक्रम का समय शाम 07रू30 बजे तक बढ़ाया गया है जिससे क्षेत्रीय जनता अपनी सुविधानुसार कार्यकम का लुत्फ उठा सके। आपको बता दें कि आरोही पिछले 31 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका के क्षेत्र में कार्य करने वाली कुमाऊ की अग्रणीय संस्था है, इस वर्ष पांच दिनों में अलग-अलग सांस्कृतिक टीमों द्वारा जनता के लिए एक से बढकर एक प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में रीप, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक, एल.ई.सी. इत्यादि द्वारा भी जनता को सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की जा रही