हल्द्वानी। रानीबाग चित्रशिला घाट में विद्युत शव दाह गृह जल्द तैयार कर दिया जाएगा। इस क्रम में सोमवार को शवदाह गृह में मशीन व उपकरणों की फिटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, सहायक अभियंता नवल नौटियाल व अवर अभियंता केवी उपाध्याय ने स्थलीय निरीक्षण किया। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को शवदाह गृह का ट्रायल लिया जाएगा। बीते दिन नगर आयुक्त ने भी स्थलीय निरीक्षण कर जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। नगर निगम ने करीब दो साल पहले वॉप्कास कंपनी को इसका ठेका दिया था लेकिन करीब चार माह पहले कंपनी के लापरवाही से काम करने के कारण उनसे यह काम वापस ले लिया गया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने खुद ही इसे तैयार करने की जिम्मेदारी उठाई। विद्युत शवदाह गृह लगभग तैयार हो चुका है, इसमें मशीनों की फिटिंग का काम चल रहा है। साथ ही वहां पार्किंग भी बनाई जा रही है।