प्राप्त विगत अनुसार उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में स्थित बापू इण्टर कालेज की संस्कृत प्रवक्ता डॉ. चंचल जी ने सोशल मीडिया फेसबुक के ऑनलाइन संस्कृतशिक्षणम् नामक फेसबुक ग्रुप में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अपने जन्मदिन के अवसर पर संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई । इस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात से राष्ट्रीय संस्कृत प्रचारक जगदीश डाभी जी ने किया था ।
डॉ. चंचल जी ने बताया कि जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् इस उक्ति को चरितार्थ करने हेतु गुजरात से राष्ट्रीय संस्कृत प्राचारक जगदीश डाभी महोदय (गुजरात) एवं उत्तराखंड से संस्कृत रसास्वाद संस्था (अमित ओली, शिवा शर्मा) के द्वारा आनलाइनसंस्कृतशिक्षण फेसबुक पटल पर विश्वस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । जो संस्कृतप्रेमियों के सहयोग से ही सम्पन्न होता है । बहुत दिनों से जो सङ्कल्प मेरे अन्त:करण में चल रहा था आज अर्थात् मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर साकार हुआ। इस सङ्कल्प को साकार करने का श्रेय डाभी महोदय को जाता है अतः भूरि भूरि धन्यवाद एवं आभार। इस प्रतियोगिता के सम्पन्न होने से पूर्व ही यह सूचना डा. प्रियंका सिंह से प्राप्त हुई थी कि अग्रिम प्रायोजकों की भी सूचना प्राप्त हो गयी है, दिसम्बर, फरवरी एवं अप्रैल की। कभी-कभी तो एक मास में दो या तीन बार प्रतियोगिता सम्पन्न हो जाती है। इससे मात्र प्रतिभागियों की ही संस्कृत के प्रति रुचि नहीं व्यक्त हो रही है बल्कि आयोजक, प्रायोजक बनने हेतु भी सभी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। संस्कृत के प्रति स्वत: सभी के अन्त:करण में जिज्ञासा जन्म ले रही है तथा ये सभी परस्पर संस्कृतभाषा का प्रचार- प्रसार भी कर रहे हैं। प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य मात्र संस्कृतभाषा का ही विकास नहीं अपितु अखिल संस्कृतवाङ्मय का विकास है।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 188 लोगों ने भाग लिया था । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिहार से विवेक मिश्र जी ने प्राप्त किया है, द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश से डॉ. प्रियंका सिंह जी ने तथा तृतीय स्थान उत्तर प्रदेश से अशोक कुमारी जी ने प्राप्त किया है ।
इस प्रतियोगिता में डॉ. चंचल जी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा साथ में तीनों विजेताओं को संस्कृत रसास्वाद संस्था (उत्तराखंड) अमित ओली की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा ।संस्कृत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, विजेताओं को हरिद्वार से योगी दिवाकर श्री ने बधाई दी तथा डा चंचल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की ।