देहरादून। आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंटष् की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सन डाउन फेस्ट का का आयोजन किया गया। यह आयोजन, क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड, देहरादून में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एवं उत्तराखंड के जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में से मधुर शर्मा, डीजे एबीई, डीजे कॉनकारेंट, रजत लाइव संगीत, देहरादून भांगड़ा क्लब की प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां पर लोगों ने देहरादून के जाने-माने रेस्टोरेंट के पकवान का स्वाद स्वाद चखा। पंजाब ग्रिल्स, फ्रेंड्स एंड ब्लेंड, एशिया 7 एवं बर्प जैसे रेस्टोरेंट रेस्टोरेंटों ने अपने स्टॉल्स लगाए एवं लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसा।