देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की महानगर शाखा देहरादून की मासिक बैठक जिला कोषागार देहरादून के प्रांगण में प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस.गुसांईं की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार रोशन सिंह के संचालन में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड ने गोल्डन कार्ड सम्बन्धी कठिनाइयों को दूर करने के लिए चार चरणों में पूरे प्रदेश में पेंशन पेंशनर्स संगठन ने आन्दोलन किया इसके लिए प्रदेश के सभी शाखाओं के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का बढ़-चढ़ कर भाग लेने पर हार्दिक अभिनन्दन है।
06 नवम्बर को स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया लेकिन सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी जिससे पूरे प्रदेश के पेन्शनरांे में गहरा आक्रोश है। पेन्शनर अपने स्वास्थ्य की सुविधा के लिये दर-दर भटक रहा है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों के भुगतान के लिए कार्यालयों में कतिपय कर्मचारियों को आनलाइन प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में पेंशनर बिलों के भुगतान के लिए बार-बार कार्यालयो के चक्कर काटने को मजबूर हैं। कृषाली ने कहा कि सरकार पेंशनरों के लिए ओ.पी.डी. निशुल्क कर दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराये जिससे बिलों के भुगतान का प्रकरण ही समाप्त हो जायेगा। इससे प्रदेश के वरिष्ठ पेंशनरों (अधिकआयु वालो) को कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत मिलेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए कृषाली ने कहा कि जिन पेंशनरों ने भूलवश गोल्डन कार्ड में नहीं का विकल्प दिया है उन्हे एक बार पुनःगोल्डन कार्ड बनाने का अवसर दिए जाने की प्रबल मांग की है तथा सरकारध्विभाग से यह भी कहा कि विभागीय सहित त्रिपक्षीय वार्ता शीघ्र की जाने की भी माँग की गयी है। प्रदेश निर्माण के आन्दोलन में तत्कालीन कर्मचारी व वर्तमान पेंशनरों ने 94 दिन तक संघर्ष किया।सरकार को यह स्मरण रखना चाहिए। कृषाली ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 श्रमिको को सकुशल बाहर निकाल कर उनके जीवन की सुरक्षा प्रदान की है। प्रदेश के 1.50 लाख पेंशनरों की ओर से इस अकल्पनीय व अविश्वसनीय ऐतिहासिक कार्य के लिए मा0 मुख्यमंत्री को हार्दिक अभिनन्दन व बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। कृषाली ने कहा कि शीघ्र ही संगठन मा0 स्वास्थ्य मंत्री व मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर कराने के हेतु भेंट करेगा। बैठक को नरेश प्रसाद रतूडी,जगदीश प्रसाद रतूडी, आर.एस.परिहार,रामेंद्रसिंहपुण्डीर, मोहन सिंह रावत, आर.एस. विरोरिया,जबर सिंह पंवार,सौकार सिंह असवाल,नयनराम वर्मा,मदन सिंह सजवाण,हर्ष मणि भट्ट,हुकम सिंह नेगी,कृष्ण लाल,चतर सिंह पुण्डीर, श्याम जी यादव,नरेश राणा, दिनेश चन्द पन्त,सुभाष चन्द,जय भगवान, हरवंश लाल,नत्थी प्रसाद जोशी, जगदम्बा प्रसाद कोठारी,मुरली सिंह रावत,सैयद राहत अली, शोभा पाण्डेय,स्नेह लता आदि सदस्यो ने सम्बोधित किया।