देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में अप्रैल से उत्तराखंड में २३: बिजली दरे बड़ाने के निर्णय को राज्य की जनता की महंगाई में कमर तोड़ना बताया श्री जोशी आज अपने राजेंद्रनगर स्तिथ कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे उन्होंने कहाँ कि एक और तो बाजपा के नेता और हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों में मुफ्त बिजली की घोषणा करके आए हैं। लेकिन यहां 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी इनकी मानसिकता को दर्शाता है जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होता हो और अन्य राज्य यहाँ से बिजली खरीदते हो यही से बिजली खरीद कर बाजपा के नेता अन्य राज्यों में मुफ्त की बिजली बाटने की घोषणा करते है और उत्तराखण्ड के लोगो को मुफ्त की बिजली के बजाय 23 प्रतिशत बिजली के दर बड़ाने की बात की जा रही हो इससे अधिक पक्षपात और सोतैला व्यवहार राज्य के लोगो के साथ क्या होगा श्री जोशी ने कहाँ कि सरकार को इस निर्णय पर अविलंब रोक लगानी चाहिये।