उत्तरकाशी। पुरानी खालसी व नई खालसी गांव के लिए स्वीकृत पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल योजना का शिलान्यास साल की शुरुआत में हुआ था लेकिन साल खत्म होने को है अब तक भी पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
ग्राम पुरानी खालसी व नई खालसी के लिए पेयजल योजना मिशन के अंतर्गत 2020 में 3.50 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी जिसका इस साल की शुरुआत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया था। साल खत्म होने को है अब तक योजना का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
रविवार को योजना का निर्माण नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सरोजनी कंडियाल के नेतृत्व में नृसिंह मंदिर परिसर खालसी में अनशन शुरू कर दिया। अनशन पर बैठने वालों में दीवान सिंह पंवार, कुलबीर सिंह, कुंदन सिंह, रामेश्वर लाल, धन सिंह, मनवीर सिंह शामिल है। इधर, पेयजल निगम की ईई अनिशा जाटव का कहना है कि पेयजल स्रोत पर विवाद के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।