विकासनगर। टिहरी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने विकासनगर बरोटीवाला जीवनगढ़ हरबर्टपुर का किया दौरा जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज क्षेत्र में बेरोजगारी के कारण क्षेत्र का नौजवान परेशान है। हमारे क्षेत्र के सांसद ने 12 वर्षों में इस क्षेत्र में कोई भी बड़ी परियोजना जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके स्थापित नहीं कराया उन्होंने कहा प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है अंकित भंडारी के परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है क्षेत्र की संसद ने एक भी बार अंकित भंडारी के लिए न्याय दिलाने की मांग नहीं की है उनके कार्यकाल में टिहरी की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती है।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत के कार्यकाल में नव प्रभात जी के द्वारा रेलवे लाइन सहारनपुर से कसी तक का प्रस्ताव पास कराया गया था जिसे केंद्र सरकार को प्रेषित किया था हमारे क्षेत्र की सांसद ने लोकसभा में एक भी दिन उसे मुद्दे को नहीं उठाया। उन्होंने कहा अगर वह संसद में पहुंचे तो सहारनपुर से लेकर कलसी तक रेल लाइन निर्माण का कार्य कराया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा क्षेत्र की संसद अपनी पांच उपलब्धि विकास नगर विधानसभा में गिनवा दें जिसके द्वारा लोगों को रोजगार मिला हो या कोई स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा अस्पताल बनाने का कार्य किया हो बस स्टैंड बनाया राज्य सरकार ने जहां से आज तक एक भी बस रोडवेज का संचालन नहीं हो रहा है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वोट देने की मांग की जनसभाओं का संचालन प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने किया इस अवस्था पर संजय जैन कुंवर पाल सिंह रोहित पुंडीर संजय किशोर महेंद्रु सुरेंद्र शर्मा की तेज जायसवाल आशीष पुंडीर जितेंद्र रावत बिना शर्मा देवेंद्र बिष्ट मोहित बेस्ट फुरकान अहमद लवलेश माता रिंकू कनौजिया शशि चैहान कुसुम कौशल संदीप भटनागर नईम अहमद बॉबी धीरज नौटियाल सुमन लता एडवोकेट अभिषेक गर्ग अनस मुनीर जमशेद अहमद कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर विपुल जैन, सूफी शरीफ, जगमाल चैधरी, विजयपाल बिष्ट, पिंकी रावत आदि उपस्थित रहे।