देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली ने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ के खिलाफ जनसभा में जो अभद्र टिप्पणी की है वह अत्यंत अमर्यादित और असहनीय है।
शुक्ला ने पंजाबी समाज के सिरमौर तिलक राज बेहड़ का ही अपमान नहीं किया बल्कि पूरे पंजाबी समाज का अपमान किया है।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा राजेश शुक्ला की टिप्पणी की घोर निन्दा करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से पंजाबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ से माफी मांगने की मांग करती है। चुनाव में प्रचार की एक गरिमा होती है। राजेश शुक्ला ने उस गरिमा को तार तार किया है वो भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के सामने जो स्वयं में बहुत संतुलित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने भी राजेश शुक्ला को नहीं टोका जो अत्यंत खेदजनक है। पंजाबी समाज संयमशील और सहनशील है किंतु अपने समाज के सिरमौर का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। राजेश शुक्ला तुरंत माफी मांगे नहीं तो भाजपा को इस टिप्पणी का खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा इस अभद्र टिप्पणी का विरोध करती है।