देहरादून। मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका चार दिवसीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट कर्नल के एस मल्ल की स्मृति में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर में आयोजित किया आयोजित किया आज चतुर्थ व अंतिम दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर उपिंदर पाल सिंह एवं भारत के पहले अर्जुन अवार्डी कै. पदम बहादुर मल्ल अति विशिष्ट अतिथि शिक्षा अधिकारी लेफ्रिटनेंट कर्नल एनके गुप्ता एवं पूर्व एडिशनल डायरेक्टर उत्तराखंड खेल विभाग डॉ. धर्मेंद्र भट्ट एवं प्रिंसिपल नीलम कौशिक के द्वारा कर्नल मल्ल के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ बॉक्सर्स को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बाउट शुरू की गई। टूर्नामेंट के पश्चात सभी विजेताओं को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ- जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया। इस अवसर पर ऑफिशियल के रूप में कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, संयुत्तफ सचिव अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग, प्रदीप कुमार ऐरी, पदम बहादुर गुरुंग, तुषार जायसवाल, संध्या थापा, पूजा नेगी, अश्वनी थापा, अंकित कत्तफवान, तुषार राणा, संजय सिंह, प्रियंका सिंह, विजय ठाकुर, प्रदीप थापा व रमन ने भूमिका निभायी।
मिनी बालक वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में दक्ष, अनमोल, प्रणय, जतिन, अरमान, युवराज, लोवेश, रोहित शामिल हैं।
सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में आदर्श, लेक, शौर्य, प्रथमेश, स्वरूप, दीप्तांशु, अभिषेक, नमन शामिल हैं। ब्रोंज मेडल प्राप्त करने वालों में प्रणव, नमन, मयंक, रोहित, श्रेयान, आदित्य, त्रिजल, अंश, अभिनव, अक्षत, लक्ष्य, राज, रोनित, अभिनव, शौर्य, रितेश शामिल हैं।
मिनी बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल अविका, वर्षा, वाणी, आराध्या, नव्या, रेहन्सा, अंशिका ने प्राप्त किया। सिल्वर मेडल सुभिक्षा, माही, आराध्या, निधि, चित्रंशी, वर्दी, अंशी ने प्राप्त किए। ब्रोंज मेडल आदित्री, प्रियांशी, जानवी, मेघा, दिशा, नंदिनी, आराध्या, प्रिंसी, अवनी, अंशिका, दिशा, अंशिका, नीतिका, काव्या ने प्राप्त किए। सब जूनियर बालक वर्ग में गोल्ड मेडल कृष्णा, शौर्य, अंकित, हर्षित, वंश, तुषार, अंश, ऋषभ, ऐलक सिंह, महेंद्र ने प्राप्त किए।
सिल्वर मेडल संजय, ईशान, चिश्ती, साकिब, यजत, वेदांश, अम्ब्रेश, निर्णय, नमन, अफान ने प्राप्त किए। ब्रोंज मेडल पुनीत, अभय, युवराज, शिवम, आतिफ, शशांक, नैतिक, वंश, अभय, आदित्य, तुषार ऽत्री, वेदांश, आर्यन, आशीष, केशव, ऋषभ नेगी, कृष्णा, ऋषि ने प्राप्त किए।
सब जूनियर बालिका में गोल्ड मेडल जैनी, वंशिका, महक, अंशिका, अनुष्का, समृद्धि ने प्राप्त किए। सिल्वर मेडल पीहू, समीक्षा, भवनीत, अनुष्का, अनामिका, मुस्कान ने प्राप्त किए। ब्रोंज मेडल महक, सोनाक्षी, लक्षिता, दृशिका, आदित्री थापा, स्वास्ठी, अवंतिका, साक्षी, आराध्या, आलिया ने प्राप्त किए। इस टूर्नामेंट में 191 बॉक्सर ने प्रतिभाग किया। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, एवं क्लेमेंटटाउन, परेड ग्राउंड, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, ओलंपस हाई स्कूल, पारस पब्लिक स्कूल, राजहंस पब्लिक स्कूल, एसजीआरआर ऋषिकेश, बालावाला, रेसकोर्स, ग्राफिक एरा स्कूल, सेंट पैट्रिक स्कूल, राजाराम स्कूल, माउंट लिटरा जी स्कूल, शेर दून क्लब, गाजियावाला बॉक्सिंग सेंटर, गौतम बॉक्सिंग संस्थान, बॉक्सर्स बॉक्सिंग क्लब एवं दुर्गा थापा बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया।