कोलकाता; कोलकाता एयरपोर्ट के बाद अब राजभवन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कोलकाता राजभवन भारतीय संग्रहालय सहित देशभर के 58 जगहों पर बम धमाके का धमकी भरे मेल भेजे गए है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को कोलकाता आ रहे हैं। राजभवन में वे रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले ऐसी धमकी आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। कोलकाता एयरपोर्ट के बाद अब राजभवन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कोलकाता राजभवन, भारतीय संग्रहालय सहित देशभर के 58 जगहों पर बम धमाके का धमकी भरे मेल भेजे गए है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को कोलकाता आ रहे हैं। राजभवन में वे रात्रि विश्राम करेंगे।
इससे पहले ऐसी धमकी आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। राजभवन ही नहीं नवान्न, भारतीय संग्रहालय को भी मेल भेजा गया है। कथित तौर पर इन सभी जगहों पर विस्फोट की धमकी वाले ईमेल भेजे गए है। कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है जहां से मेल भेजे गए हैं। पिछले सप्ताह कोलकाता हवाई अड्डे पर बम विस्फोट करने की धमकी वाली तीन दिनों के भीतर दो बार ईमेल भेजे गए। हालांकि, सघन तलाशी में कुछ नहीं मिला। इससे पहले कोलकाता के कई स्कूलों को भी बम को लेकर धमकी भरे मेल भेज गए थे। उनकी जांच में पता चला कि परेशान के लिए मेल भेजे गए थे।
वहीं, मंगलवार को राजभवन, नबन्ना, इंडियन म्यूजियम के अलावे कई सरकारी दफ्तरों में भी धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। कोलकता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेल का संदेश कुछ इस तरह है- हम एक उग्रवादी समूह हैं, जिसका नाम टेरराइजर्स 111 है। हमने आपके आवास के अंदर विस्फोटक रखे हैं। हम लोगों की मौत निश्चित कर रहे हैं। रक्तपात ही अंतिम कार्य है। अलविदा। इसके बाद से सावधानियां भी बरती जा रही हैं। राजभवन, नवान्न जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि मोदी के कोलकाता राजभवन में दो मई को ठहरने को लेकर अभी कार्यक्रम की आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है।