देहरादून। देहरादून स्थित राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मुख्यालय में प्रदेश के बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, नशा,भू-कानून, मूलनिवास 1950 जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों और निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भाग लेने वाले सभी वरिष्ठ और श्रेष्ठ पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे, तथा कई संकल्प लिए। साथ प्रदेश धर्म इन समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कई आश्वासनों के बावजूद अभी तक भू-कानून, मूल निवास और राज्य आंदोलन कारियों के मुद्दों पर कोई थी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर प्रदेशव्यापी अभियान चलाए जाने की जरूरत है। प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी इन्ही मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई ने कहा कि यह राज्य महिलाओं के संघर्ष के बदौलत बना है और इन समस्याओं को दूर करने के लिए भी महिलाओं को ही आगे आना पड़ेगा। पार्टी की बैठक को उपेंद्र सकलानी , बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, मनोरमा चमोली, दयाराम मनोरी, सुशीला पटवाल तथा जगदंबा बिष्ट आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शशि रावत को बालावाला मंडल का अध्यक्ष तथा सावित्री रावत को देहरादून वार्ड नंबर 64 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बीना डिमरी को गुमानी वाला से वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा आशीष कोटनाला तथा मनोज कोटनाला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।