कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित गढ़वाल वीरता सम्मान 2024 में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी का अपनी विधानसभा क्षेत्र में पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय सेना में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए नमन किया व उनके परिवारजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी ने सैनिकों के लिए उत्तराखंड सरकार में चलाई जा रही योजनाओं का वर्णन किया और साथ ही देहरादून में बन रहे सैन्य धाम का भी उल्लेख कर सभी शहिद परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करी। मंत्री जी ने सभी शहिद परिवार के परिजनों माताओं वीरांगनाओं के चरण स्पर्श पर आशीर्वाद लिया और हर संभव उनके साथ खड़े रहने का आश्वाशन दिया।
उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिजनों, माताएं बहनों को अंगवस्त्र पहना कर सभी क्षेत्रवासियों की ओर से वीर श्रद्धांजलि अर्पित करी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 31 सैनिकों की शहादत को नमन कर उनको सम्मानित किया, जिसमें सूबेदार स्व० स्वतंत्र सिंह, हवलदार स्व० हरेन्द्र सिंह, स्व० मनदीप सिंह, नायक स्व० सुरेंद्र सिंह, नायक भरतसिंह आदि लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, कर्नल ओ० पी० फरश्वान, चंद्रमोहन शुक्ला, सौरभ भदोरिया, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, कमल नेगी, हरी सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।