नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच इसी महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। मेजबान टीम के सदस्यों को कोरोना संक्रमित होने की वजह से सीरीज के मैचों की तारीख में बदलाव किया गया है। सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका की टीम के अपने बल्लेबाजी कोच को आराम देना पड़ा है। बोर्ड ने सीरीज के लिए दमिका सुदर्शना को यह जिम्मेदारी दी है।
श्रीलंका टीम के नियमित बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस वक्त आइसोलेशन में हैं। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दौरान वह टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी गैर मौजूदगी में बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए अंडर 19 टीम के मुख्य कोच को चुना है। सोमवार को इस बात की जानकारी मिली कि तत्काल दमिका को ही टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के दौरे से वापस लौटे के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच को कोरोना संक्रमित पाया गया था। टीम के साथ जुड़े डाटा एनालिस्ट जी टी निरोशन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। श्रीलंका के साथ खेली गई सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम के तीन खिलाड़ी समेत सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के साथ खेली जा रही सीरीज के ठीक पहले नए सिरे से इंग्लैंड की टीम का चयन किया गया था। बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया था और 9 खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली थी।