देहरादून। पेटीएम मनी, देश के प्रमुख डिजिटल ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म, ने आज अभिनव फीचर के लॉन्च की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बाजार में वास्तविक रूप से आईपीओ खुलने से पहले ही उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पेटीएम मनी अपने यूजर्स को ऐसी सेवा देने वाला भारत का पहला डिजिटल ब्रोकर है और उसे उम्मीद है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए आईपीओ में खुदरा उपभोक्ताओं की भागीदारी में बढ़ोतरी होगी। आईपीओ के लिए पारंपरिक आवेदन का तरीका समय आधारित है और आज की तारीख में यूजर्स किसी भी आईपीओ के लिए तीन दिनों की समयावधि के भीतर बाजार (शेयर) की चुनिंदा अवधि के दौरान ही आवेदन कर पाते हैं। निवेश करने वाले समुदाय का एक बड़ा हिस्सा सक्रिय रूप से ट्रेडिंग यानी कारोबार नहीं करता है और वह आम तौर पर बाजार के काम करने के समय के दौरान व्यस्त रहता है और इस वजह से वह आईपीओ के लिए आवेदन करने से चूक जाता है। ऐसी स्थिति युवा निवेशकों और मिलेनियल्स के मामले में ज्यादा देखी जाती है और ‘’आईपीओ खुलने से पहले किया जाने वाला आवेदन’’ (प्री आईपीओ ओपन ऐप्लिकेशन) फीचर ऐसे ही निवेशकों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार किया गया है।