हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्राचीन मां भुवनेश्वरी शक्तिपीठ के जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ हुआ। दस महाविद्याओं में से एक मां भुवनेश्वरी के सिद्ध पीठ की स्थापना ज्योतिषाचार्य पंडित रविदत्त कपरूवान ने सन साठ के दशक में की थी, जो हरिद्वार में माँ भुवनेश्वरी का एकमात्र मंदिर है। सुकेतु मंडी हिमाचल और टिहरी राजदरबार के द्वारा सम्मानित ज्योतिषाचार्य पंडित रविदत्त जी पर माँ भुवनेश्वरी की असीम कृपा थी। माँ भुवनेश्वरी के आदेश पर हरिद्वार में श्री भुवनेश्वरी शक्ति पीठ की स्थापना की गई .जहाँ अक्सर राजनेताओं, अधिकारियों के साथ बडे उद्योगपतियों व बालीवुड कलाकारों का आना जाना लगा रहता है। वर्तमान समय में पंडित भास्कर प्रसाद शर्मा इसके अध्यक्ष हैं तथा आचार्य प्रभाकर शर्मा महासचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। आचार्य प्रभाकर शर्मा ने बताया की काफी पुराना होने के कारण मंदिर का कुछ हिस्सा बरसात में दबने लगने लगा था इस कारण मंदिर की प्राचीर को भी नुकसान हुआ जिसे अब दोबारा बनाया जाएगा। साथ ही मंदिर के प्रांगण को भी नए सिरे से ऊपर उठा कर बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सन 2014 में मोदी सरकार को अपने दम पर बहुमत लाने और 2019 में भाजपा को 300 प्लस सीटें जीतने की भविष्यवाणी यहीं से की गई थी।