देहरादून। आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ विभिन्न लम्बित वादों, लॉ एण्ड आर्डर, शस्त्र व गुन्डा अधिनियम व क्रिमनल वादों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर निस्तारण में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए गये, उन्होंने गुण्डा एक्ट, आबकारी लूट, डकैती, जिला बदर, समेत आईपीसी 107/16, 133,229, 145,147, 176 व मजिस्ट्रीयली जांच के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त ने मुख्यदेय, विविध देय, सीएम हेल्पलाईन, अवैध खनन, सीएम की घोषणाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 05 साल से लम्बित कोर्ट के वादों के निस्तारण के लिए न्यायालय दिवस बढ़ाते हुए पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। वीडियोफान्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि मुख्य देय व विविध देयों में अपेक्षाकृत कम वसूली हुई,जिस हेतु उप जिलाधिकारियों/ तहसीलदारों को वसूली में अशातीत प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा विभिन्न कोर्टाे में लम्बित वादों को प्राथमिकता से निपटाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में निस्तारित वाद, नये दायर वादों से कम ना हों इस हेतु सभी को दिशा-निर्देश दिए गये हैं। वीडियोकान्फ्रेसिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा जी.सी गुणवंत, संयुक्त निदेशक विधि जे.सी पंचौली समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।