रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में दो लोग सवार थे। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि ट्रक कर्णप्रयाग से कोटद्वार की ओर जा रहा था।