देहरादून। रक्षाबन्धन के पर्व पर मोखमपुर में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में रक्षासूत्र बादते हुए फलदार माल्टा का पौधो का रोपण किया। रक्षाबंधन के मौके पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा यह त्योहार भाई बहन के अटूट प्यार स्नेह का पर्व है जिस तरह रक्षासूत्र बादते हुए भाई अपने बहिन की पूर्ण जिम्मेदारी का संकल्प लेता है उसी तरह बहिनों को भी एक पौधा अपने भाई के नाम पर लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि इस पवित्र रक्षाबंधन की यादें पेड़ के रूप में इस धरती में रहेगा जिसका अनुकरण कर आनेवाली पीढ़ी सीख ले सके। हमे ऐसे पवित्र पर्व को यादगार बनाते हुए हर रक्षाबंधन पर पौधारोपण की परम्परा बनानी होगी तभी हमारा पर्यावरण का संतुलन बन सकेगा। भारती ने कहा हम बहनों को अपने भाई की लम्बी आयु की कामना करते हुए एक पौधा रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाई के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमे लेनी होगी ताकि हमारा पर्यावरण बचा रह सके। कुंती देवी ने भाई बहन की इस अटूट बंधन को प्रकृति से जोड़ने की अपील की। कहा पर्यावरण अच्छा रहेगा तो हमारा जीवन भी खुशहाल रहेगा। तनु ने कहा जीवन अनमोल है और इस जीवन की खुशियां हमें प्रकृति से मिलती है इस प्रकृति को संजोकर रखना हमारा दायित्व है पौधरोपण में दिनेश चंद्र, दीपक चंद्र, पूरन, सुंदर, सरिता, सीमा कुंती, किशन ठाकुर आदि थे।