देहरादून। “राज्य आन्दोलनकारी चयन समिति द्वारा 179 अवेदनों का निरीक्षण किया गया। ”अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय राज्य आन्दोलनकारी चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आज राज्य आन्दोलन मंच से जुड़े सदस्यों के द्वारा कुल 179 आवेदनों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा परीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने प्रस्तुत सभी आवेदनों का अवलोकन किया तथा आवेदनों के संबंध में समिति के उपस्थित सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उन लोगों को सख्त चेतावनी भी दी जो दस्तावेजों को तोड़-मरोड़कर पेश करके खुद को राज्य आन्दोलनकारी साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि गलत तरिके से पेश किये जाने वाले दस्तावेजों के आधार पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।