देहरादून। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो अपराधियों के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि नशा तस्करी के कई मुकदमों में दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जफर बेग पुत्र गौहर भील निवासी मस्जिद वाली गली भगत सिंह कॉलोनी और आमिर उर्फ खल्लन पुत्र शरीफ निवासी गली नंबर 16 भगत सिंह कॉलोनी के खिलाफ गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को जिला बदर करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक जफर बेग एनडीपीएस अधिनियम में तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है। एक मामले में सजा भी हुई। वहीं आमिर के खिलाफ नशा तस्करी के दो और आर्म्स ऐक्ट का एक मुकदमा दर्ज है।