देहरादून। भाजपा ने कॉंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चम्पावत उपचुनाव से पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत उनकी पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं का दूरी बनाना, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत पर मुहर लगा रहा है। पार्टी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने दावा किया कि इन तमाम दिग्गजों को भी मुख्यमंत्री के नाम व काम के चलते अपनी पार्टी उम्मीदवार की हार स्पष्ट नज़र आ रही है।
कुलदीप कुमार ने व्यंग किया कि जिस तरह प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता खुलेआम एक दूसरे पर षड्यंत्र व विश्वासघात के आरोप लगा रहे हैं उसके बाद उन्हे तो वैसे भी नकली एकता दिखाते हुए चुनाव में जनता को बरगलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार गठन के डेढ़ महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास को लेकर जो निर्णय लिए है उससे वह रोड मैप तैयार हो रहा है जिस पर चलकर वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक बनना तय है। देवभूमि की तरह चंपावत की महान जनता भी धामी सरकार के अल्पकाल में लिए जनकल्याणकारी निर्णयों से बेहद प्रसन्न है चाहे वह बुजुर्ग दंपति, दोनों के लिए पेंशन का निर्णय हो या कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय हो या महिला, युवा व बाल कल्याण से संबन्धित निर्णय हो। जनता के सामने एक तरफ मोदी के नाम व धामी के काम है दूसरी तरफ कॉंग्रेस की झूठ, हवा हवाई वादों व एक दूसरे की पीठ में छुरा घोपने की नीति। अब मतदाता बेहद समझदार और जागरूक है, लिहाजा जनविरोधी कॉंग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने आरोप लगाया कि जो कॉंग्रेसी नेता सार्वजनिक रूप में एक दूसरे पर धोखा देने व षड्यंत्र रचने का दावा करते हो उनसे चंपावत की जनता के लिए काम करने की उम्मीद करना बेमानी है। लिहाजा इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री श्री धामी का रिकॉर्ड मतों से जीतना तय है।