देहरादून। पछवादून के सहसपुर थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक खुखरी बरामद की है। सहसपुर पुलिस की सोमवार तड़के गश्त से लौट रही थी। तभी खुशहालपुर में खेतों में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। जिसमें आरोपी नदीम कुरैशी पुत्र मशरूफ कुरैशी निवासी ग्राम खुशहालपुर से एक खुखरी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम और आर्म्स ऐक्ट में पहले से सात मुकदमे थाने में दर्ज हैं। बताया कि सभी मामलों में आरोपी कोर्ट से जमानत पर चल रहा था।