रुद्रपुर। प्रभारी सेवायोजन अधिकारी शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र दिनेशपुर आर0के0 पन्त ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को समूह ‘‘ग‘‘परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग हेतु कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा निदेशालय, उत्तराखण्ड ने शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, दिनेशपुर में अनु०जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 30 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को समूह ‘‘ग‘‘ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने हेतु निःशुल्क छः माह हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय की कोचिंग कक्षाएं (1 जुलाई, 2022 से 31 दिसम्बर, 2022 तक) प्रारम्भ की जा रही है आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2022 है। उन्होने बताया इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्राप्त करने तथा अधिक जानकारी के लिए शिक्षण एवं मार्ग-दर्शन केन्द्र, आई०टी०आई० परिसर, दिनेशपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रूद्रपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।