देहरादून। शिक्षा विभाग में छह महीने तक के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गई। यह फैसला मई में शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए किया गया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंध के दायरे में शिक्षा विभाग के साथ ही विद्यालयी शिक्षा परिषद भी रहेगी। दोनों के सभी श्रेणी की सेवाओं के कार्मिक इस अवधि में किसी भी प्रकार का आंदेालन, कार्य बहिष्कार नहीं कर सकते। मालूम हो कि हर साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छह माह के लिए आंदोलनों पर रोक लगाती है। इससे बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया बाधित नहीं हो पाती।