टिहरी। स्वामी राम तीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में ‘बृहद विधिक सेवा शिविर‘ का आयोजन किया जायेगा। सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ममता पंत ने बताया कि उत्तराखण्ड, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अनुमोदन उपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा 24 जुलाई को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से स्वामी राम तीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में ‘बृहद विधिक सेवा शिविर‘ आयोजन किया जायेगा। शिविर में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगें। शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी, जनता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयाँ उपलब्ध करायी जायेंगी, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारियाँ दी जायेगी तथा जनता की अनेक समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जायेगा।