बागेश्वर। नवरात्रि को लेकर तैयार की जा रही मां दुर्गा की मूर्तियों को अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया है। इससे जनाक्रोश भड़क गया है। सोमवार को भड़के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया और मूर्तियों को तोड़ने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।श्री दुर्गा पूजा समिति नुमाइशखेत मैदान में नवरात्रि के लिए मूर्तियों का निर्माण कर रही है। मगर सोमवार सुबह ये मूर्तियां कई जगह से खंडित मिली, जिससे समिति और अन्य लोगों में आक्रोश है। उन्होंने सोमवार को कोतवाली का घेराव कर दिया और अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।कोतवाली पहुंचे लोगों ने बताया कि मूर्तियों का निर्माण अंतिम चरण में है, मगर अराजकतत्वों ने इन निर्माणाधीन मूर्तियों के दोनों हाथ, अंगुली, पांव और पेट खंडित कर दिया है। कहा कि बीत रात लगभग एक बजे के बाद दुर्गा पूजा पंडाल में मूर्तियों को खंडित किया गया है। यह आस्था पर चोट है। ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों की पहचान हो सकती है।इधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए बन रही माता रानी की मूर्ति को खंडित करना बेहद अप्रिय घटना है। इस कृत्य में जो भी अराजक तत्व जिम्मेदार हैं, उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और कठोर दंड दिया जाए। उन्होंने कहा कि जन भावना के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में शनि की मूर्ति भी चोरी हो गई थी। पुलिस ने मूर्ति मिलने का दावा किया, लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस की नजरों से दूर है। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।