पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में गुरुवार से शरद कालीन व शीत कालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।
शिक्षा विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन व शीतकालीन मिनी गढ़देवा का स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की। इस मौके पर जीआईसी पौड़ी के प्रधानाचार्य वीसी बहुगुणा, कमल उप्रेती समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।