अल्मोड़ा। अंकिता हत्याकांड मामले में आम आदमी पार्टी ने वनंत्रा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सुबूत मिटाने का आरोप लगाया है। अल्मोड़ा कोतवाली पहुंच आप ने यमकेश्वर के भाजपा विधायक रेनू बिष्ट के विरुद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इधर, एफआईआर की मांग को पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस पर उन्हें डराने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया है।आप प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने कोतवाली पहुंचकर कहा कि पौड़ी के जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह बुलडोजर प्रशासन ने नहीं चलवाया। समाचारों के माध्यम से बुलडोजर यमकेश्वर से विधायक रेनू बिष्ट के चलाने का मामला प्रकाश में आया है। कार्रवाई के समय विधायक खुद भी मौके पर मौजूद रहीं। रिसॉर्ट के जिस कमरे में बुलडोजर चलाया गया, वहां पर अंकिता हत्याकांड के सुबूत मिल सकते थे, जिसके लिए अंकिता पर स्पेशल सर्विस देने का दबाव डाला गया, उसका भी पता लग सकता था। प्रशासन की अनुमति के बिना घटनास्थल पर छेड़छाड़ करना एक गंभीर अपराध है। आप ने विधायक रेनू पर जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की।इधर आप कार्यकर्ताओं की कोतवाली पुलिस से नोंकझोंक हो गई। आप ने पुलिस पर उन्हें डाराने का प्रयास करने का आरोप लगाया। मीडिया प्रभारी अमित ने कहा कि कार्यकर्ताओं को डराने के लिए पुलिस पंजिका में सभी के नाम और नंबर नोट कर दबाव बनाने का प्रयास करने लगी। बाद में कोतवाल राजेश यादव ने उनकी बात सुनते हुए बताया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। कहा कि प्रार्थनापत्र एसआईटी की डीआईजी को प्रेषित किया जाएगा, उनके स्तर पर ही मुकदमा दर्ज होना है।