हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को 207 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में नशा तस्कर और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने जवाहर नगर जैम फैक्ट्री के पास छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 207 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए दोनों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। दोनों के नाम आशीष उर्फ लल्ला और ललित थापा है, जो हल्द्वानी और गौलापार के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इंजेक्शन को उत्तर प्रदेश से लाकर यहां आस-पास के नशे करने वाले युवकों को बेचने का काम करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ काफी दिनों से नशे के इंजेक्शन बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।