नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच चुके हैं। राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओं और नैनीताल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक के नैनीताल दौरे में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट के सभी मंत्री और प्रदेश के सभी डीएम भी नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे.1961 तक उत्तरप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहे सरोवर नगरी नैनीताल में तीन दिनों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की टीम के साथ उत्तराखंड के विकास को लेकर मंथन करेंगे। बैठक में उत्तराखंड को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने पर राय शुमारी की गयी। बैठक में उत्तराखंड के सभी मंत्री, जिलाधिकारी समेत तमाम छोटे से लेकर बड़े अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उत्तराखंड को विकसित राज्यों में शामिल करने पर अपने विचार विमर्श किया। जिसके बाद उत्तराखंड के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा।